Location - Lucknow
Date - August 6, 2030 at 5:14 PM
श्रीजी रसोई का निर्माण
श्रीजी रसोई का निर्माण श्री महादेव राम कृष्ण सेवा ट्रस्ट के अंतर्गत लखनऊ में 8712 वर्ग फ़ीट में किया जायेगा।
जिसका उद्देश्य है कि गरीबों, जरूरतमंद, बेसहारा, असहाय माता पिता भूखों तथा स्कूल के बच्चों के लिए (मिड डे मील) आदि के लिए 24 घंटे भोजन प्रसाद कि व्यवस्था कराना तथा वितरण करना।